मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड 15 टॉप संबंधित प्रश्न |
मानुषी छिल्लर
1. मानुषी छिल्लर बहादुरगढ़ के गांव बामनौली की रहने वाली है उनका जन्म 14 मई 1997 को हुआ था।
2. 18 नवंबर 2017 को चीन ( China ) के सानया प्रांत में आयोजित प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर ना के हरियाणा का मान बढ़ाया बल्कि दुनिया भर में भारत की खूबसूरती का झंडा बुलंद किया
3. डॉक्टर माता-पिता के घर जन्मी मानुषी खुद भी एक मेडिकल छात्र हैं।उनके पिता डॉ. मित्र बासु छिल्लर ( Mitar basu )रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में वैज्ञानिक हैं, तो वहीं उनकी माता डॉ. नीलम छिल्लर (Nilam Chilar ) मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान (आईएचबीऐएस) में स्नायु-रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष हैं।
4. विद्यालयी शिक्षा सेंट थॉमस स्कूल, ( Thomos School ) दिल्ली से पूरी करने के बाद अब वो एमबीबीएस की डिग्री के लिए भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हरियाणा में अध्ययनरत हैं। मानुषी एक प्रशिक्षित कुचिपुड़ी नृत्यांगना हैं
5. हरियाणा सरकार ( Haryana Govt )ने उन्हें महिलाओं के एनिमिया रोकथाम अभियान का ब्रांड एमबेसडर बनाया है
ConversionConversion EmoticonEmoticon