Haryana Surajkund Mela |
1. 32 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का शुरुआत हुई(2018)-- --2 फरवरी से 18 फरवरी तक
2.सूरजकुंड मेले का उद्घाटन---- आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री औरहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया
3.सहयोगी देश - किर्गिस्तान (राजधानी 4.बिम्सटेक)
5.मेल का समय --10.30(सुबह) से 8.30(शाम)
6.विशिष्ट अतिथि श्रीमती समरगुल एडमकलोवा
(भारत में किर्गिज गणराज्य की राजपूत
7.अन्य मुख्य अतिथि ---- श्री रामविलास शर्मा (पर्यटन एवं सत्कार मंत्री हरियाणा )
रीता बहुगुणा जोशी( पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश)
8.मेले में शिल्पकारों को पुरस्कार दिए जाते हैं---- कला मणि,कलानिधि, कलाश्री
9.मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह मेला साल में दो बार होना चाहिए
10.इस महाकुम्भ मेले में इस वर्ष 1100 से ज्यादा शिल्पकारों को आमंत्रित किया गया था पिछले साल की तुलना में 1008 थे
11.इस साल 28 देश भागीदारी देंगे जबकि पिछले वर्ष 23 देश भागीदार थे
12.इस मेले में अबकी बार सरकारी व गैर सरकारी स्कूल तथा कॉलेजों के छात्र छात्राओं को निशुल्क इंट्री दी गई
13.जबकि दिव्यांग और विशेष के व्यक्तियों को टिकट में 50% की छूट दी गई
ConversionConversion EmoticonEmoticon