संगम काल (1ली-3ली सदी ई०)

संगम काल (1ली-3ली सदी ई०)
संगम काल (1ली-3ली सदी ई०) 

1.लाल चेर के नाम से प्रसिद्ध भारतीय शासक कौन था जिसने काण्गी ( पतिनि) के मंदिर का निर्माण करवाया था

उतर. शेनगुटवन

2.तमिल का गौरवग्रंथ जीवक चिन्तामणि किससे संबंधित है

उतर. जैन

3.तमिल भाषा के 'शिल्पादिकारम' और 'मणिमेखलई' नामक गौरवग्रंथ किससे संबंधित है

उतर. हिंदू धर्म

4.निम्न में कौन संगमयुगीन व्याकरण रचना सर्वाधिक महत्वपूर्ण रचना मानी गई है

उतर. तोलकाप्पियम

5.निम्नलिखित राजवंशो में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ

उतर. कदम्ब

6.संगम युग में उरैयुर किस लिए विख्यात था

उतर. कपास के व्यापार का महत्वपूर्ण केंद्र

7.तोलकाप्पियम ग्रंथ संबंधित है

उतर. व्याकरण और काव्य से

8.धार्मिक कविताओं का संकलन 'कुरल' किस भाषा में है

उतर. तमिल

9.किसी संगमयुगीन राज्य के संरक्षण में तीन संगमो का आयोजन किया गया

उतर. पांडय

10.किसने उल्लेख किया कि नंदो ने अपना कोष गंगा की धारा में छिपा रखा था

उतर. मामूलनार

11.चेर राज्य का राजकीय चिन्ह

उतर. धनुष 

12.चोल राज्य का राजकीय चिन्ह

उतर. बाघ 

13.पांडय राज्य का राजकीय चिन्ह

उतर. मछली

14.कुरीजी क्षेत्र का अर्थ है

उतर.  पहाड़ी 

15.पालई क्षेत्र का अर्थ है

उतर. मरुभूमि/निर्जन स्थल

16.मुल्लाई क्षेत्र का अर्थ है

उतर. जंगल

17.मरुदम क्षेत्र का अर्थ है

उतर. कृषि भूमि 

18.नेउल क्षेत्र का अर्थ है

उतर.  तटीय प्रदेश

Previous
Next Post »